मामले की डीएम से शिकायत की गई तो वहाँ कार्यदायी संस्था आरईइस की टीम ने जांच के लिए सैम्पल भेजा है।
(मनोज त्रिपाठी)
प्रतापगढ़ (24 जून 2022) । निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज पहुचे सपा विधायक आरके वर्मा ने हॉस्टल व रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो ईंटे उखाड़ने लगीं यही नहीं को हांथ से धकेलने पर दीवार भरभरा कर गिर गई।
मामले की डीएम से शिकायत की गई तो वहाँ कार्यदायी संस्था आरईइस की टीम ने जांच के लिए सैम्पल भेजा है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहा इंजीनियरिंग कॉलेज का ये प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। विधायक आर के वर्मा ने भ्रष्ट विभाग के जिम्मेदारों पर व निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कराने का दावा किया है।
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की हालत देख विधायक ने कहा कि ये इंजीनियरिंग कालेज नहीं प्रतापगढ़ के लिए कब्रगाह बन रहा है। जिले में योजनागत लूट मची हुई है, किस हद तक लूट चल रही है। रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट व बालू भी घटिया किस्म की लगाई जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के इंजीनियर आननफानन में मौके पर पहुचे और विधायक के सामने सैम्पल भर कर जांच के लिए लैब भेज दिया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
