@शब्द दूत ब्यूरो (12 जून 2022)
जिलाधिकारी ने काम में लापरवाही बरतने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को डांट लगाई तो बदला लेने की कोशिश में एक फर्जी आदेश जारी कर दिया। हालांकि जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डीएम की ओर से एक आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया कि डीएम की गाय की देखभाल के पशु चिकित्सकों की सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्यूटी लगाई जाती है। देखिए फर्जी आदेश
ये आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीएम अपूर्वा दुबे की जानकारी में जब सोशल मीडिया में वायरल यह आदेश आया तो वह हतप्रभ रह गई। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस आदेश को फर्जी बताते हुए कहा कि उनकी ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके द्वारा कई बार डांट लगाई गई थी। इसी वजह से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने अपनी खुन्नस निकालने के लिए फर्जी चिट्ठी बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।