Breaking News

दो पत्रकारों के विरूद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज

@शब्द दूत ब्यूरो (12 जून 2022)

पुलिस की मोहर लगवाने के नाम पर दो पत्रकारों ने एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये ऐंठ लिए। पत्रकार बाद में जब और पैसे की मांग करने लगे तो पीड़ित ने पुलिस में उन दोनों के विरूद्ध तहरीर दे दी जिस पर पुलिस ने आरोपी पत्रकारों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुजफ्फरनगर के मौ कस्सावान थाना शाहवान निवासी हैदर की सेंट्रो कार की आर सी खो गई थी। जिस पर वह एक व्यक्ति भाग्य शर्मा से मिला जो कि पत्रकार है। भाग्य शर्मा ने उससे कहा कि वह पुलिस से उसके प्रार्थना पत्र पर मुहर लगवा देगा। इसके बाद हैदर के पास सचिन धवन नाम से एक फोन आया। फोनकर्ता सचिन ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह (हैदर) चोरी की गाड़ी चला रहा है। इसकी खबर वह समाचार पत्र में छपवा देगा। फोन आने से घबराकर वह फिर भाग्य शर्मा के पास पहुंचा। जहां से भाग्य शर्मा ने उसे सचिन धवन की दुकान पर भेज दिया। बाद में भाग्य शर्मा भी वहां आ गया। दोनों ने उससे 11 हजार पांच सौ रुपये ले लिये जो कि उसने किसी से उधार लेकर उन्हें दिये। लेकिन अब दोनों हैदर से पांच हजार रुपये और मांग रहे हैं वर्ना उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं।

पुलिस ने हैदर की तहरीर पर दोनों पत्रकारों के विरूद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-