मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने अब अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित टिप्पणी की है। सैनी ने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए यह विवादित बयान दिया। बीजेपी विधायक ने कहा कि देश के मुसलमानों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी डर के ‘गोरी’ कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के कुंवारे नेता भी अब कश्मीर जाकर वहां प्लॉट खरीद सकते हैं और शादी कर सकते हैं।
मुजफ्फरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने 370 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मोदीजी ने हम सभी के सपनों को साकार किया है। बीजेपी के जो भी कुंवारे नेता हैं, वे अब कश्मीर जाकर शादी कर सकते हैं, हमें इसमें कोई ऐतराज नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं को तो खुश होना चाहिए कि अब वे अब गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल अब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के फैसले से बेहद खुश है। वह इतने खुश हैं कि कश्मीर में जमीन खरीदने की इच्छा भी जता दी है।
Check Also
दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर
🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal






