वेद भदोला
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने को लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की सड़कों पर भारत के समर्थन में लगे पोस्टर से वहाँ बवाल मच गया है। वहां के लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं। लेकिन भारत के लिए यह गर्व की बात है। इन बैनर्स पर शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान छपा हुआ है। इन बैनर्स की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।जब इन बैनरों को इस्लामाबाद के एक शख्स ने देखा तो उसने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में वह साफ कह रहा है कि ऐसे पोस्टर इस्लामाबाद प्रेस क्लब के पास मौजूद हर सड़क के खंभों पर लगे हुए हैं। इस शख्स ने आगे कहा कि, “इंडिया इस्लामाबाद में आकर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, कि क्या हम दिल्ली या मुम्बई जाकर ऐसे पोस्टर लगा सकते हैं। हमारे पीएम इमरान खान (Imran Khan) और आर्मी ऐसा कभी नहीं कहती, अगर हम नहीं कर सकते तो कम-से-कम उनको करने तो ना दें।पहले इस वीडियो को नकली बताया जा रहा था।लेकिन जब भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है।