@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (02 जून, 2022)
सेप्टिक टैंक में गिरने से आठ साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर गांव में मंगलवार को हुई। आठ साल का एक बच्चा उसके पास खेलते समय गलती से टैंक में गिर गया। ऐसे में लड़के के पिता और उसके चाचा उसे बचाने की कोशिश करने के लिए टैंक में उतरे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी दीनू के घर के बाहर 20 फीट गहरा सेप्टिक टैंक बनाया गया था। टैंक को पत्थर के स्लैब से ढका गया था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को दीनू का आठ वर्षीय पोता आरिज उस टैंक के पास खेल रहा था। इसी दौरान वो टैंक पर खड़ा हो गया, जिससे उसका कवर टूट गया।
इस घटना के बाद लड़के के पिता सिराजू (30) और उसके चाचा सलामू (35) उसको बचाने के प्रयास में टैंक में चले गए. लेकिन जब काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की मदद से शवों को टंकी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने कहा कि तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।