@शब्द दूत ब्यूरो (02 जून 2022)
अज्ञात लोगों ने एक सिपाही का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। सिपाही का खून से लथपथ शव उसके कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
30 वर्षीय देशदीपक बिल्हौर थाने में तैनात था। आज सुबह उसका साथी सिपाही कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ शव मिला. उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही इसके बाद बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार बिल्हौर कोतवाली में तैनात सिपाही देश दीपक का ब्रह्मनगर में किराए पर कमरा था। बीती शाम अपने कमरे में आ गए था। देशदीपक मूलरूप से फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न का निवासी था। वह कोतवाली में वर्ष 2019 से तैनात है और गैर जनपद में तामीला का कार्य देखते थे। उसके साथ रहने वाला सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था। बताया जाता है कि आज सुबह एक कांस्टेबल ने देशदीपक को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठने पर साथी कांस्टेबल कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। उसने देखा की देशदीपक का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था।
सिपाही की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
