@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (02 जून, 2022)
उत्तर प्रदेश के दो पवित्र शहरों में अब शराब नहीं मिलेगी। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी के इस फैसले के बाद अब यूपी के अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र में शराब बिक्री नहीं हो सकेगी।
अयोध्या के अलावा कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही मथुरा में बुधवार एक जून से शराब, बीयर व भांग की 37 दुकानों पर ताला लग गया है।
धार्मिक नगरी होने के नाते अयोध्या और मथुरा दोनों जगहों पर काफी लंबे वक्त से शराब और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय नागरिक मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस और शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे।
लोगों की मांग को देखते हुए अब सीएम योगी ने दोनों ही धार्मिक शहरों में शराब बिक्री पर सख्त रुख अपनाया है। एक जून से यूपी के दोनों ही धार्मिक शहरों में जन्मस्थान मंदिर क्षेत्र के आस पास शराब, बीयर और भांग की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।