Breaking News

नौएडा व दिल्ली के साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मई 2022)

ग्वालियर में आज महातेजस न्यास द्वारा होटल तानसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा व दिल्ली के आमंत्रित विद्वान रचनाकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नोएडा के साहित्यकार डाक्टर संजीव कुमार व राजधानी दिल्ली के अत्यंत सक्रिय व्यंग्यकार डाक्टर लालित्य ललित को काशीनाथ चतुर्वेदी सम्मान उनकी व्यंग्य रचनाओं के लिए प्रदान किया गया.जबकि संजीव कुमार को प्रोफेसर प्रकाश दीक्षित सम्मान दिया गया।

यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कथाकार महेश कटारे एवं अध्यक्ष अपर आयुक्त (आबकारी) सुपरिचित व्यंग्यकार  मुकेश नेमा ने संयुक्त तौर पर दिया। अतिथियों क स्वागत  प्रकाश नारायण शर्मा, राजहंस सेठ,प्रदीप मांडरे और सुधीर कुशवाहा ने किया। अतिथि परिचय न्यास की ओर से राकेश अचल ने दिया। उन्होंने बताया कि महातेजस न्यास ने इसी वर्ष प्रोफेसर प्रकाश दीक्षित और पत्रकार काशीनाथ चतुर्वेदी सम्मान देने क निर्णय किया है।

मुख्य अतिथि महेश कटारे ने दोनों विद्वानों को बधाई देते हुए न्यास की पहल को सराहा। इंडिया नेट बुक्स के सीएमडी डॉ संजीव कुमार ने ग्वालियर अंचल के लेखकों को नये विषयों पर लिखने का आग्रह किया ।

इस मौके पर स्थानीय साहित्यकार श्रीमती रश्मि चौधरी प्रभास के कविता संग्रह’छज्जे के फूल ‘ का लोकार्पण भी किया गया। किस्सा कोताह के संपादक ए असफल ने पुस्तक पर वक्तव्य दिया।

समारोह में शहर के प्रमुख लोगों के अलावा बौद्धिक वर्ग की खासी उपस्थिति देखी गई । जिसमें डॉ अशोक शर्मा , पवन करण, अतुल अजनबी, आमिर फारुकी,प्रभात रंजन उपाध्याय, डॉ बृजेश शर्मा,अमित चितवन, कुलदीप सेंगर, र्प्रोफेसर उर्मिला तोमर,प्रोफेसर राजरानी शर्मा ,पवन करण प्रमुख थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: एस सी गुड़िया आईएमटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-