टिहरी। आज एक दुखद हादसे में 10 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में घटित हुआ है। बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई जबकि इतने ही बच्चे घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच हुई है।
हादसे के वक्त स्कूल वैन में 20 बच्चे सवार थे. यह वैन बच्चों के मव एक स्कूल में ले जा रही थी।इस हादसे में पहले एक बच्चे की मौत की खबर थी, लेकिन बाद में मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है।
कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मामले की विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। यह नहीं पता चल पाया है कि यह वैन कौन से स्कूल की थी।? घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।