Breaking News

डेढ़ माह से लापता बालक का सुराग न लगने पर विधायक के नेतृत्व में थाना घेरा

कूंडा थाने में पहुंचे ग्रामीणों के साथ विधायक आदेश चौहान

काशीपुर।आज फिर पुलिस की नाकामी को लेकर

लापता बालक आयुष

तमाम ग्रामीणों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कूंडा थाने का घेराव किया। घेराव का कारण  लगभग डेढ़ माह पूर्व कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से गायब एक 8 वर्षीय बच्चे का अब तक कहीं कोई सुराग लगा पाने में असफल पुलिस के विरूद्ध उपजा आक्रोश था।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी के इस मामले में शिथिलता बरत रही है।

विज्ञापन

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया है कि जल्द ही गायब बच्चे का पता लगा लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 24 जून को अपराहन बाद लगभग 3:00 बजे ग्राम गढ़ी नेगी निवासी महेंद्र का 8 वर्षीय पुत्र आयुष घर के बाहर खेलते हुए अचानक बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।

विज्ञापन

परिजनों द्वारा तमाम संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद भी जब बच्चे का कहीं कोई पता नहीं चल सका तो मामले की तहरीर कुंडा पुलिस को दी गई। कुंडा थाना पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू किया लेकिन गायब बच्चे का दूर-दूर तक कोई पता नहीं चला। 29 जून को विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान विधायक जसपुर ने 3 दिनों के भीतर बच्चा बरामद ना होने की स्थिति में हाईवे पर भूख हड़ताल की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी बच्चे की बरामदगी ना होने पर बीते 6 जुलाई को ग्राम गढ़ी नेगी के सैकड़ों स्त्री पुरुषों के साथ जसपुर विधायक आदेश चौहान ने ए एस पी कार्यालय पहुंचकर डॉक्टर जगदीश चंद्र का घेराव किया। और अब लगभग डेढ़ माह के बाद जब मासूम की कोई खबर नहीं लग सकी तो ग्रामीणों का एक बार फिर से धैर्य जवाब दे गया उन्होंने जसपुर विधायक के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव करते हुए पुलिस को तल्ख लहजे में चेताया है कि यदि अभी बच्चे की कोई खैर खबर नहीं मिली तो 13 अगस्त से थाने में तंबू गाड़ कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव करने वालों में रवि डोंगरा मोहम्मद हनीफ शेर अली कमल संजीव मनजीत सुभाष शर्मा मुखराम विजय मक्कड़, सचिन बाठला, अशोक, मुकेश, राकेश, महिपाल, धर्मेंद्र, साबित्री, उर्मिला, प्रेमवती, अनारकली, आनंदी, बबली आदि थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-