@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (12 मई, 2022)
उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में अब राष्ट्रगान होगा, यूपी के एजुकेशन बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने इसे लागू कराने के लिए सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को नौ मई को एक आदेश जारी किया था। अब अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अब अनिवार्य कर दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि 24 मार्च को बोर्ड मीटिंग के दौरान ये निर्णय़ लिया गया। इसमें प्रार्थना के दौरान सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाना अनिवार्य करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि सभी मदरसों में रमजान के बाद 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई थीं और यह आदेश उसी दिन से प्रभावी हो गया।
आदेश में कहा गया है कि कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले शिक्षकों और छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा, यह सभी मान्यताप्राप्त, वित्तीय सहायता प्राप्त और गैर वित्तीय सहायता प्राप्त मदरसों में लागू होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को आदेश के अनुपालन के लिए निर्देश दिए गए हैं। बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने भी इसका स्वागत किया है। रजा ने कहा कि इससे बच्चों में देश के प्रति प्यार बढ़ेगा। यह अनुशासन और देशभक्ति की सीख देगा।