Breaking News

मंदिर में तेज आवाज में आरती बजाने पर युवक की हत्या, एक घायल, छह आरोपी गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (06 मई 2022)

मंदिर में लाउडस्पीकर पर आरती बजाना एक युवक को इतना मंहगा पड़ा कि उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घटना गुजरात के मेहसाणा जिले के लंघनाज पुलिस थाना क्षेत्र की है।  पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे जोतना तालुका के लक्ष्मीपुरा गांव में दिहाड़ी मजदूर और उसका बड़ा भाई अजीत ठाकोर अपने घर के पास मेल्डी माता मंदिर में आरती कर रहे थे। लाउडस्पीकर में तेज आवाज  में आरती की आवाज सुनकर गांव के ही सदाजी ठाकोर, विष्णुजी ठाकोर, बाबूजी ठाकोर, जयंतीजी ठाकोर, जावनजी ठाकोर और वीनूजी ठाकोर आए और बोले कि इतनी जोर की आवाज में लाउडस्पीकर क्यों बजा रहे हो? अजीत ने जब यह कहा कि हम आरती कर रहे हैं, तो सदाजी ने गालियां देनी शुरू कर दी। अजीत और जसवंत ने सदाजी का विरोध किया जिस पर सदाजी ने अपने सहयोगियों को बुला लिया। सभी ने लाठियों से उन पर हमला बोल दिया। यह जानकारी अजीत ने पुलिस को दी।

लाठी डंडों के हमले में जसवंत और अजीत बुरी तरह घायल हो गए।  गंभीर हालत में उन्हें गांव के लोग मेहसाणा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जसवंत ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हमले में बुरी तरह घायल अजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि गुजरात में इससे पहले  दो मई को भी अहमदाबाद जिले के बावला तालुका में 30 वर्षीय भरत राठौड़ के साथ एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर मारपीट की गई थी। उस मामले में आरोपी और पीड़ित हिंदू समुदाय की दो अलग-अलग जातियों के थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-