हल्द्वानी। तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवाओं ने एकत्र होकर सांसद अजय भट्ट का पुतला फूँका और जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने राज्य विरोधी अजय भट्ट, बंगाल बसों बंगाल बसों पहाड़ विरोधी अजय भट्ट मुर्दाबाद के नारे लगाएं।उक्रांद ने सासंद को राज्य विरोधी बताते हुए हल्द्वानी में पुतला फूंका।
वहीं उक्रांद प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि पर्वतीय राज्य में पूर्ण रूप से पहला हक़ पहाड़ी लोगो का हैं या उनका हैं जो राज्य बनने के समय से पहले यहा के स्थायी निवासी हैं। अजय भट्ट अपनी इस मांग को तत्काल ख़ारिज करें वरना राज्य के भीतर कभी भी हिसंक घटनाएँ जन्म ले सकती हैं। राज्य के बेरोजगार युवा पहले से ही आक्रोशित हैं और अजय भट्ट के बयान के बाद से शोशल मीडिया में बहसें बढ़ रही हैं यदि राज्य में हिंसा होती हैं आगजनी होती हैं राज्य की संपत्ति को कोई नुकसान होता हैं तो इसके जिम्मेदार सांसद अजय भट्ट एवं राज्य सरकार होगी।
पार्षद रवि वाल्मीकि ने कहा कि राज्य विरोधी अजय भट्ट को अपने प्रेमियों के साथ बंगाल चले जाना चाहिए।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष मनोज नेगी,काजल खत्री,सावन उनियाल, किशोर रावत,दीपक मेलकानी,मोहम्मद फुरकान,मोहम्मद इरफ़ान,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।