@शब्द दूत ब्यूरो (04 मई 2022)
कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे नेता ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।
गांधीनगर गुजरात में कांग्रेस के पूर्व विधायक आदिवासी नेता अश्विन कोतवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष बीते मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
खेड़ब्रम्हा से विधायक अश्विन कोटवाल ने मंगलवार को ही विधानसभा से इस्तीफा दिया था और कुछ घंटों बाद ही वह भाजपा में शामिल हो गए।
बता दें कि आदिवासी क्षेत्रों में अश्विन कोटवाल की अच्छी खासी पकड़ है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।