@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 मई, 2022)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की विदाई से लेकर कई तरह की बातें हैं। हालांकि एलन मस्क के हालिया ट्वीट ने हलचल बढ़ा दी है।
मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शायद कॉमर्शियल/ सरकारी यूजर्स को इसके उपयोग के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है. हालांकि मस्क ने यह साफ कर दिया है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का उपयोग मुफ़्त होगा. दुनिया भर में बहुत से देशों की सरकारें और शीर्ष नेतृत्व का आधिकारिक रूप से ट्विटर पर अकाउंट है। आगामी दिनों में ट्विटर की पॉलिसी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा मुफ़्त रहेगा, लेकिन कॉमर्शियल/सरकारी यूजर्स को शायद थोड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।”
एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर काफी हलचल है। इसे लेकर लोग कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं। कई समर्थन में तो कई लोग विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को हाल ही में एलन मस्क ने खरीदा है। इसके लिए 44 अरब डॉलर में डील हुई है। वर्तमान में ट्विटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल हैं, लेकिन यह माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल की विदाई तय है और मस्क ट्विटर का नया सीईओ खोज रहे हैं।