काशीपुर ।देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनावों को लेकर महासभा के सदस्य तथा नगर निगम पार्षद दीपक कांडपाल ने एक बयान में कहा है कि इन चुनावों में उन्हीं सदस्यों को मतदान करने का अधिकार हो जो महासभा के ही सदस्य हों।

दीपक कांडपाल ने कहा है कि देखने में आया है कि देवभूमि पर्वतीय महासभा में वह लोग भी सक्रिय हैं जो कि गढ़वाल सभा के भी सदस्य हैं। दोहरी सदस्यता रखने वालों को मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पर्वतीय समाज और गढ़वाल सभा को मिलाकर देवभूमि पर्वतीय महासभा का गठन हुआ था तो गढ़वाल सभा अभी तक अस्तित्व में क्यों है जबकि पर्वतीय समाज भंग कर दिया गया है।
पार्षद दीपक कांडपाल ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह महासभा के चुनाव को लेकर स्टे लेकर आयेंगे। उन्होंने देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव से पहले इन बातों को स्पष्ट करने की मांग की है।
