कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को आज उनके जन्मदिन राजकीय इंटर कालेज ढेला विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।
आकांक्षा सुंदरियाल,खुशी बिष्ट के नेतृत्व में सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगडी द्वारा वीरेन डंगवाल के गीत यह कैसा समाज रच डाला,और जल जंगल जमीन के संघर्ष के गीत गांव छोड़ब नाही से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।बच्चों ने प्रेमचन्द का चित्र बनाया,उनकी कहानियां और उपन्यासों को अपने शब्दों में सुनाया।
चित्र बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रियांशु बिष्ट, भारती बोरा,आबिदा ने बाजी मारी।सीनियर वर्ग में रिया कार्की,उदय नेगी,दीपा मेहरा ने बाजी मारी।प्रेमचन्द की कोई कहानी सुनाओ के सीनियर वर्ग में देवेंद्र जैतवाल,मनीष मेहरा,मीनाक्षी कार्की विजयी रहे। जूनियर वर्ग में हरेंद्र राणा,राहुल अधिकारी,प्राच बंगारी विजेता रहे।अपने शब्दों में उपन्यास सारांश सुनाने में अमन बिष्ट,निकिता सत्यवली,ललिता मेहरा विजेता रहे।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल के दिशा निर्देशन में बच्चों ने प्रेमचन्द की कहानी पर गुलजार निर्देशित फिल्म बूढ़ी काकी,सवा सेर गेहूं देखी।प्रधानाचार्य टी पी पन्त द्वारा विजयी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।इस मौके पर मनोज जोशी,सी पी खाती, प्रदीप शर्मा,सुभाष गोला,बालकृष्ण चन्द,प्रेम सिंह रावत,उषा पवार,दिनेश निखुरपा,सन्त सिंह आदि मौजूद रहे।