Breaking News

कोटा :हनुमान जन्मोत्सव पर रंगबाड़ी से गोदावरी धाम तक भव्य शोभायात्रा

जगह-जगह स्वागत एवं अभिनंदन, अखाड़ों के करतब ,गीत नृत्य तथा नारों से गुंजायमान रहा कोटा

@शिवकुमार शर्मा

कोटा। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर रंगबाड़ी हनुमान मंदिर से और गोदावरी धाम मंदिर तक भव्य शोभायात्रा, का जगह जगह पर भाजपा एवं कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा का किया स्वागत एवं अभिनंदन किया शोभायात्रा में अखाड़ों के करतब गीत नृत्य और नारों की गूंज से कोटा गुंजायमान रहा।

शोभायात्रा शहर के रंगबाड़ी हनुमान प्राचीन मंदिर से शुरू हुई, वहीं शोभायात्रा का जगह-जगह कोटा में समाजसेवी संगठन व जनप्रतिनिधियों, भाजपा विधायक मदन दिलावर कोटा दक्षिण धायक संदीप शर्मा शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, शिवकांत नंदवाना विद्या शंकर गौतम पार्षद सुनील गौतम के नेतृत्व में जगह जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।। शोभायात्रा में  श्री राम और रामभक्त हनुमान की विशाल प्रतिमा ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली में निकाली गई। वहीं छोटे बच्चे हनुमान का वेषभूषा रखकर शोभायात्रा में शामिल रहे। केशवपुरा राम जानकी मंदिर तिराहा के चौक पर शोभायात्रा पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी की गई।

शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही। वहीं शोभायात्रा में अग्निशामक कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सड़कों को छिड़काव किया गया वहीं अखाड़े के उस्तादों ने करतब दिखाए । सभी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स्वागत में भारी पुलिस बल को शोभायात्रा में देखा गया।

स्वागत में मुख्य रूप से जिला महामंत्री हिमांशु शर्मा, सहवरित पार्षद हेमराज पांचाल, पार्षद जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार ,धर्मा गोचर, पारस वर्मा, केकेसी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट स्टेट जनरल सेकेट्री दुष्यन्त सिंह गहलोत, अशोक सोनी , पदम गौतम, पार्षद प्रदीप कसाना, पप्पू शेखर, दिनेश शर्मा जी पांचाल प्रिंस पांचाल, सुरेश ओम सुमन, हरीश बेरवा, कपिल कपिल भारती,नीतिन नगर, राजकुमार, ओम प्रकाश जी ,राकेश भट्ट शंकर, सेन आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोचिंग सिटी कोटा में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रमुख मंदिरों सहित घरों विशेष धार्मिक आयोजन की धूम रही। जन्मोत्सव को लेकर बालाजी के मंदिर में विशेष तैयारी की गई है। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिरों में विशेष साफ-सफाई हुई। रंगीली, लाइटों से मंदिरों की सजावट की गई है। गोदावरी धाम, रंगबाड़ी बालाजी, श्री मंगलमय चमत्कारिक धाम हनुमान मंदिर विज्ञान नगर, चांदमारी बालाजी, धोकडे के बालाजी, गोपाल निवास, बोट के बालाजी, कराई के बालाजी, मोरे के हनुमान जी, काली टेक के बालाजी सहित प्रमुख मंदिरों में जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां हुई। शहर में कई जगहों पर भंडारे भी आयोजित किये गए।वही जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गोदावरी धाम स्थित हनुमान मंदिर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर में रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। सुबह 7 बजे रंगबाड़ी बालाजी मंदिर से श्री गोदावरी धाम तक मनोकामना पूर्ण पदयात्रा निकली। मंदिरों पर भजन संध्या कीर्तन सुंदरकांड पाठ आयोजन हनुमान चालीसा पाठ आयोजन अभिषेक समेत धर्म प्रेमी बंधुओं ने जागरण भी किया।

गोदावरी धाम मंदिर पर महंत शैलेंद्र भार्गव के द्वारा श्री हनुमान जी का अभिषेक एवं श्रंगार कर महाआरती की गई श्री मंगलमय चमत्कारी धाम हनुमान मंदिर विज्ञान नगर पर महंत पंडित अशोक तिवारी के सानिध्य में मंत्रोंच्चारों के साथ अभिषेक किया गया।

वहीं चांदमारी बालाजी मंदिर में भी विशेष सजावट की गई है। मानस परिवार सदस्य पंडित सुरेंद्र शर्मा व गिरीश शर्मा ने बताया जन्मोत्सव के अवसर पर बालाजी का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। 11 ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक किया साथ ही छप्पन भोग की झांकी सजाई व भंडारे का आयोजन किया । राम मंदिर से बालाजी मंदिर तक रामजी की झांकियां निकाली जिसमें हनुमान भक्त ध्वज लेकर शोभायात्रा में साथ रहे।
हनुमान जन्मोत्सव पर कोटा शहर राम जी हनुमान जी के जयकारों से चारों और गुंजायमान रहा मंदिरों में अभिषेक भजन कीर्तन पूजा पाठ का आयोजन हुआ पूरे कोटा शहर में हनुमान जन्मोत्सव पर माहौल धर्म मय रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पाकिस्तान की नापाक हरकत :भारत के 15 शहरों पर किया मिसाइल हमले की कोशिश , भारतीय सेना ने दिया करारा जबाब

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 मई 2025) पाकिस्तान ने भारत के 15 …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-