खुशी में आतिशबाजी करते ग्रामीण
भीलवाड़ा (भैरू सिंह राठौड़)। जिले के आसींद कस्बे में नेशनल हाईवे 158 के प्रस्तावित मार्ग को आसींद के मास्टर प्लान के रिंग रोड़ की परिधि से बाहर निकालने के संबंध में सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृति मिलने पर आसींद नगर वासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

भाजपाइयों ने आपस में मिलकर मिठाईयां बांटी और जमकर आतिशबाजी की और नारेबाजी की। नगर वासियों ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला व सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर आसींद भाजपा नगर अध्यक्ष परसराम सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह, महामंत्री सत्यनारायण टेलर, संपत साहू, पार्षद रामजस पाराशर, विधानसभा आई टी सेल प्रभारी किरण सिंह चुंडावत, जिला मिडिया प्रभारी मोहम्मद कामिल शेख सहित नगर के कई भाजपा कार्यकर्ता व कई संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
