@ शिवकुमार शर्मा
अलोद, बून्दी(09 अप्रैल 2022). अलोद में आयोजित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विशेष बैठक में हनुमान जयंती के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक में हनुमान जयंती पर भव्य और विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस शोभायात्रा में प्रखंड के अलावा संपूर्ण जिले से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है, समाज संगठित होगा तो असामाजिक तत्व स्वत: ही दूर हो जाएंगे।
नव वर्ष संवत्सर पर आयोजित रैली के दौरान हुए विवाद की जानकारी लेते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, विभाग मंत्री मुकेश जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से सामाजिक सरोकार के साथ समाज हित में सक्रियता से कार्य करने की बात कही।
बैठक में बजरंग दल के प्रांत सह सयोजक योगेश रेनवाल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हरिओम, विहिप जिला मंत्री मांगी लाल गोचर, जिला संयोजक लक्की चोपड़ा, जिला सत्संग प्रमुख रामस्वरूप सहित जिला एवं प्रखण्ड पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक बैठक के पश्चात अलोद पहुचे प्रशासनिक अधिकारी उपखंड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्षक सीआई तथा तहसीलदार आदि से मुलाकात कर नव संवत्सर पर आयोजित विवाद पर रोष प्रकट किया और आगामी कार्यक्रमों को भव्यता से आयोजित करते हुए सौहार्द बनाए रखने की अपील की।