@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (09 अप्रैल, 2022)
गुजरात में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के XE सब-वेरिएंट का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वहां XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आया है। इससे पहले गुरुवार को मुंबई में XM वेरिएंट का एक मामला सामने आया था. ये वेरिएंट ओमिक्रॉन के उप-वंश हैं।
देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रॉन के उप-वंश मिल रहे हैं। हालांकि, इस वेरिएंट के मिलने से अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और स्टडी की ज़रूरत है। इसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और एनसीडीसी कर रही है।