@शिवकुमार शर्मा
कोटा (07 अप्रैल 2022) ।कोटा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन कर सिलेबस में 50 फीसदी कटौती व मुख्य परीक्षा फार्म फीस कम करने समेत 7 सूत्रीय मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ महासचिव दीपक सुमन ने बताया कोरोना के चलते स्टूडेंटस की पढ़ाई पर असर हुआ है। ऐसे में छात्रों के हित को देखते हुए, प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी की तर्ज पर कोविडकाल के अनुरूप परीक्षा पैटर्न रखने की मांग की है। साथ ही सत्र को पूरा किया जाए,ताकि आगे के प्रवेश में कठिनाई ना हो।
वहीं मुख्य परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन में लूज मार्किंग व मुख्य परीक्षाओं की फार्म फीस को कम करने भी मांग उठाई है। इसके साथ ही मुख्य परीक्षाओं में उचित अंतराल रखा जाए ताकि स्टूडेंट्स अगली की परीक्षा की तैयारी कर सकें। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी में सिटिंग सुविधा को सुधारने व मुख्य परीक्षा में छात्रों को अनावश्यक बैक नहीं देने की मांग की है।