@शिवकुमार शर्मा
बूंदी (05 अप्रैल 2022) । अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने मंगलवार को बूंदी में जनसुनवाई की एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति वर्ग को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में उन्हें पूरा न्याय मिले। उन्होंने कहा कि वे अनुसूचित जाति वर्ग के संबलन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जिले के नवाचार ऑपरेशन समानता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तर्ज पर अनुसूचित जाति वर्ग के अन्य मामलों में अभियान स्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की और योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की भागीदारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
आयोग अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति वर्ग की भूमि पर कब्जे के मामलों तथा अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के लिए भी अभियान स्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने अनुसूचित जाति बाहुल्य वन तथा खनन क्षेत्रों में सोलर संयंत्र द्वारा विद्युत उपलब्ध कराने एवं समुदाय की पंजीकृत संस्थाओं को छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में भी निर्देश दिए।