Breaking News

नेपाली प्रधानमंत्री पहुंचे बीजेपी मुख्‍यालय, मचा बवाल तो देनी पड़ी सफाई

भारत की यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा बीजेपी के मुख्‍यालय पहुंच गए। देउबा पहले ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री रहते हुए भारत के किसी राजनीतिक दल के मुख्‍यालय गए हैं। इससे नेपाल में विवाद पैदा हो गया है और सफाई देनी पड़ी है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल, 2022)

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी सफल भारत यात्रा के बाद काठमांडू लौट गए हैं। नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये और भारत की सांस्‍कृतिक राजधानी कहे जाने वाले शहर वाराणसी का भी दौरा किया।

हालांकि इस यात्रा के दौरान शेर बहादुर देउबा के जिस कदम की नेपाल में सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है, वह है भारत में सत्‍तारूढ़ बीजेपी के नई दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय जाना। देउबा पहले ऐसे नेपाली प्रधानमंत्री हैं जो भारत में किसी राजनीतिक दल के कार्यालय गए हैं।

पीएम देउबा के बीजेपी कार्यालय जाने पर देश में विरोध के स्‍वर उठने लगे और इसे नेपाल के चीन समर्थक वाम दलों से जोड़कर देखा जाने लगा। इसके बाद सत्‍तारूढ़ नेपाली कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी है। नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका ने देउबा के बीजेपी कार्यालय जाने का बचाव किया और कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाली कांग्रेस के अध्‍यक्ष के नाते बीजेपी के कार्यालय गए थे।

खडका ने कहा, ‘देउबा ने बीजेपी के मुख्‍यालय का दौरा नेपाली कांग्रेस के अध्‍यक्ष के नाते किया था। वह वहां पर प्रधानमंत्री के रूप में नहीं थे। इस यात्रा का मकसद दोनों दलों के बीच रिश्‍ते बेहतर बनाना था। नेपाली कांग्रेस दुनिया के अन्‍य देशों के राजनीतिक दलों से भी इस तरह के संबंधों का विस्‍तार कर रही है।’

नेपाल में अब तक का रिवाज रहा है कि सत्‍ता संभालने के बाद देश का प्रधानमंत्री सबसे पहले भारत की यात्रा पर जाता है। माना जा रहा है कि देउबा ने चीन समर्थक केपी ओली के शासन काल के दौरान खराब हो चुके रिश्‍तों को सुधारने की कोशिश की है। वहीं उनकी बीजेपी ऑफिस जाने को नेपाल के वाम दलों के चीन दौरे और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ रिश्‍तों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :अभिनेता मनोज कुमार का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अप्रैल 2025) मुंबई । भारतीय सिनेमा के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
03:08