Breaking News

गोर गोर गोमती, ईसर पूजे पार्वती.. सिर पर मंगल कलश धरकर घूमर नृत्य से रिझाया ईसर गणगौर को, देखिए वीडियो

अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब द्वारा उत्साह से मनाया गणगौर महोत्सव

@शिवकुमार शर्मा

कोटा(04 अप्रैल 2022) ।अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब द्वारा सोमवार को माहेश्वरी रिसोर्ट में गणगोर उत्सव मनाया गया। संस्था की चेयरपर्सन भावना अग्रवाल ने बताया कि सभी महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में सजधज कर आई थी। कुछ महिलाएं ईसर गणगौर के रूप में भी सजकर आईं। इस दौरान गीत गाते हुए ईसर पार्वती की पूजा की गई। महिलाएं सिर पर कलश सजाकर माता पार्वती को नृत्य के रिझाते हुए नजर आईं।

कार्यक्रम निदेशक नीलम राजगड़ीया, दीपमाला जिंदल ने बताया कि गौरव बंसल व सीमा बंसल ईसर गणगौर बने। महिलाओं ने घुमर नृत्य किया। गणगोर के दोहे बोले तथा आकर्षक चरी नृत्य किया।

इस अवसर पर संरक्षिका सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, प्रिया जिंदल, ज्योति मित्तल, मीनू गर्ग, मधुबाला एरन, रितु गुप्ता, डॉ. महिमा, डॉ. नीशू अग्रवाल, रेणु गुप्ता, दीपा जैन, अनीता, रचना, कविता, दीपा जैन, लक्ष्मी,आशा अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

गंगोत्री धाम के कपाट खुले, सीएम धामी ने पूजा अर्चना की, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) गंगोत्री धाम के कपाट आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-