Breaking News

भगवान महावीर जयंती पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

@ शिव कुमार शर्मा

बूंदी (03 अप्रैल 2022) । श्री भगवान महावीर जयंती महोत्सव 2022 समारोह के अंतर्गत आज सकल जैन समाज बूंदी व दिगंबर जैन खंडेलवाल सराओगी समाज बूंदी की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन खेल प्रतियोगिताओं में  दौड़ 50 मीटर 3 से 7 वर्ष तक बालक बालिकाओं के लिए दौड़ 100 मीटर 8 वर्ष से 12 वर्ष तक बालक बालिकाओं के लिए 200 मीटर दौड़ 13 से 18 वर्ष तक बालक बालिकाओं के लिए 400 मीटर पुरुष एवं महिला वर्ग 19 से 45 वर्ष एवं 45 से अधिक दौड़ 800 मीटर पुरुष एवं 40 वर्ष से अधिक रस्साकशी प्रतियोगिता पुरुष व महिलाओं के लिए प्रत्येक टीम 11 सदस्य तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान तिलक व मोली बांधकर किया गया।

प्रतियोगिता आयोजक संजय कुमार जैन एडवोकेट एवं कर सलाहकार राजेंद्र कासलीवाल एडवोकेट प्रभारी सुरेंद्र छाबड़ा नरेश बाकलीवाल सर प्रभारी लोकेश गोदा रवि गंगवाल अशोक साह पारस छाबड़ा इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष व बच्चों ने भाग लिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल: 65 वर्षीय ठेकेदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, हिन्दू संगठनों में आक्रोश, तोड़फोड़ व सांप्रदायिक तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति, आरोपी उस्मान हिरासत में, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (01 मई 2025) नैनीताल। यहां एक 65 वर्षीय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-