Breaking News

डेढ़ कुंतल चोरी के तांबे सहित एक गिरफ्तार

मनोज श्रीवास्तव    

 काशीपुर। चोरी के लगभग डेढ़ कुंटल तांबे को ई रिक्शे पर लादकर ठिकाने लगाने जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया। बरामद माल रेलवे की संपत्ति होने की आशंका के मद्देनजर कोतवाली पहुंची रेलवे पुलिस मुख्य आरोपी को पूछताछ के लिए साथ ले गई। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ने बताया कि बरामद कॉपर को जांच के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला अल्ली खा निवासी नईम पुत्र जमील काली बस्ती हजरत नगर निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र युनुस तथा मोहल्ला किला निवासी हज्जाम अशरफ पुत्र अनवार ई रिक्शा संख्या यूके 18 ई आर/0286 मैं लगभग डेढ़ कुंतल चोरी का तांबा लादकर जसपुर अड्डे से होते हुए उसे ठिकाने लगाने के लिए कहीं जा रहे थे इसी दौरान उधर से होकर गुजर रही पुलिस ने तीनों को माल समेत दबोच लिया और उन्हें कोतवाली ले आई। पुलिस की कड़ी पूछताछ में नईम ने बताया कि उसने बरामद तांबा अल्ली कहा निवासी साकिर व नदीम नामक कबाड़ियों से खरीदा है। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को जब इसका पता चला तो आज सुबह आरपीएफ इंस्पेक्टर बी एल मीणा कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने बरामद तांबे को रेलवे की संपत्ति का अंदेशा जताते हुए मुख्य आरोपी को सिविल पुलिस से खुद के कब्जे में ले लिया। मीणा ने बताया कि बरामद कॉपर को जांच के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा। यहां बता दें कि पकड़े गए दो अन्य में एक ने खुद को ही रिक्शा चालक बताया तथा दूसरे ने सवारी बताया। खबर लिखे जाने तक दोनों से कोतवाली में पूछताछ जारी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संसद में नोटों की गड्डियों का रहस्य@कभी लहराई गई तो अब…. वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारतीय संसद हर मामले में दुनिया की दूसरी सांसदों से अलग …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-