Breaking News

नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती की भजन संध्या में बही “सुर सरिता”

@डॉ रामशंकर भारती

झाँसी(02 अप्रैल 2022) । नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती झाँसी ने गणेश सत्संग भवन में भजन संध्या एवं कवि गोष्ठी का मिलाजुला आयोजन किया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात गंधर्व एवं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष पण्डित समीर भालेराव ने अपने शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन से नव संवत्सर की पूर्व संध्या को मधुर सुरों से तरंगित कर दिया । उनके साथ तबले पर संगत हरिनारायण सविता ने की । संस्कार भारती के संगीत विधा संयोजक डॉ अशोक गोस्वामी तथा उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के उपाध्यक्ष डा.धन्नूलाल गौतम ने अपने गीत व भजन प्रस्तुत कीजिए । वहीं सीताराम कुशवाहा व कामिनी वघेल ने अपने लोकगीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम शरण नायक सत्य की वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात संगीत गुरु घनश्याम बिदुआ ने ध्येय गीत व गणेश वंदना प्रस्तुत की । इस अवसर पर संस्कार भारती के उत्तर प्रदेश के महामंत्री नरेश अग्रवाल कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे तथा मुख्य आतिथ्य डा. धन्नूलाल गौतम जी का प्राप्त हुआ।

डॉ रामशंकर भारती के संचालन में संपन्न हुए इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा संस्कार भारती के जिला संयोजक पवन गुप्ता तूफान , साहित्य विधा के जिला संयोजक व सत्यार्थ साहित्यकार संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष श्याम शरण नायक सत्य , कलार्पणके मंडल संयोजक व संस्कार भारती के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय , मीडिया प्रभारी सुदर्शन शिवहरे , मंत्री कमल कांत गुप्ता , सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा , विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी, प्रांतीय कला प्रमुख कामिनी वघेल , मनमोहन मनु , सीताराम कुशवाहा सहित संस्कार भारती परिवार से जुड़े अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी का आभार प्रदीप कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-