@ शिवकुमार शर्मा
कोटा(01 अप्रैल 2022)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे।
स्पीकर ओम बिरला कल दो अप्रैल को सुबह 9.30 बजे विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित के चेटीचंड महोत्सव में भाग लेंगे। दोपहर 3.30 बजे वह कैथुन-सांगोद मार्ग पर श्रीरामशांताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे। लोक सभा अध्यक्ष शाम 6 बजे मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे।