कोरोना की चौथी लहर: सुपर वायरस बनता जा रहा ओमिक्रॉन+डेल्‍टा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च, 2022)

दुनिया भर में कोरोना की चौथी लहर कहर मचा रही है। चीन, हांगकांग से लेकर ब्राजील तक में ओमिक्रॉन+डेल्‍टा के मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 से हजारों लोग संक्रमित हैं। इस बीच चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि ओमिक्रॉन+डेल्‍टा अब सुपर वायरस बनने की राह पर है। इधर, एशिया, यूरोप समेत दुनियाभर में कोरोना की चौथी लहर आने के बीच देश के कई राज्‍यों में कोरोना के नए सब वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार ने राज्‍यों को एक एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने, पुख्‍ता तैयारी करने और पूर्व में जारी किए गए दिशा-निर्देश का सख्‍ती से पालन कराने को कहा है।

विशेषज्ञों ने बताया कि ओमिक्रॉन और डेल्‍टा के मेल से बन रहे हाइब्रिड वेरिएंट को बहुत बारीकी से देखने की जरूरत है। क्योंकि नया सब वेरिएंट दोनों वेरिएंट के सबसे खतरनाक हिस्से को उठा कर एक में मिला सकते हैं और जल्दी से एक सुपर वायरस के रूप में विकसित हो सकते हैं। जब से ओमाइक्रोन और डेल्टा का सब वेरिएंट सामने आया है, यह पता लगाने के लिए निरंतर अध्ययन किए जा रहे हैं कि यह कितना शक्तिशाली या संचरित हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया कि नया सब वेरिएंट बीए.2 कुछ दिलचस्प सुराग प्रदान करते हैं कि यह वायरस आगे कैसे विकसित होने वाला है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस ने हमें हर कोने में चौंका दिया है। बीए.2 सब वेरिएंट वायरस आगे कैसे विकसित होने वाला है, इसका पता लगाया जा रहा है। जितना अधिक कोविड फैलता है, उतना ही यह बदलता है। इस महीने की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया था कि जब दो वायरस एक ही व्यक्ति को संक्रमित करते हैं और तब ओमिक्रॉन+डेल्‍टा सब-वेरिएंट बनता है। जितना अधिक यह वायरस फैलता है, उतने ही अधिक अवसर उसे बदलने के होते हैं।

ओमिक्रॉन और डेल्‍टा के मेल से बने सब वेरिएंट BA.2 पहले के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक है। कोरोना वायरस का BA.2 वेरिएंट मुख्‍य रूप से गला और ऊपरी श्वसन प्रणाली में होता है। यह फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। ओमिक्रॉन+डेल्‍टा बीए.2 वायरस के दो विशिष्ट लक्षण मुख्य रूप से चक्कर आना और थकान हैं। ये पाचन संबंधी समस्याएं पैदा करने के साथ ही नाक को कम और आंत को ज्‍यादा प्रभावित करता है। यह आरटीपीसीआर टेस्‍ट को भी चकमा दे सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 नवंबर 2024) देहरादून। उत्तराखंड में मत्स्य पालन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-