कवियों ने अपनी खूबसूरत कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
@शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2022)
झाँसी । सुनहरी जैन मंदिर प्रेम नगर नगरा में सरस्वती काव्य कला संगम की मासिक कवि गोष्ठी संस्था के अध्यक्ष डा.रामशंकर भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। देश के चर्चित साहित्यकार डा.सुखराम चतुर्वेदी फौजी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विजय प्रकाश सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संस्था के महामंत्री वरिष्ठ कवि नैमीचंद जैन नेमी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कवयित्री मोनिका पाण्डेय की वाणी वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात कामताप्रसाद प्रजापति ने होली का बधाई गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कवयित्री सुमन मिश्रा ने अपने मुक्तक और उत्कृष्ट गीतों से समाँ बाँध दिया। वहीं श्याम शरण नायक सत्य , ग्याप्रसाद वर्मा मधुरेश , सागर कादरी , अशोक मिश्रा आदि कवियों ने अपनी खूबसूरत कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि डा.सुखराम चतुर्वेदी ने अपने दो महाकाव्य संस्था के अध्यक्ष डा.रामशंकर भारती व नैमीचंद जैन को भेंट किए। विजय सैनी ने अपनी कविता पढ़ते हुए साहित्य के लिए समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया।
संगोष्ठी का संचालन कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा ने किया।