मादक पदार्थों की बिक्री खुलेआम, जनप्रतिनिधियों की बात अनसुनी करने का आरोप
@शिवकुमार शर्मा
बूंदी (24 मार्च 2022) । लगभग दो वर्षो से जमे थानाधिकारी द्धारा जनप्रतिनिधियो के ग्रामीणो के कार्यो में सहयोग नहीं करने एवं क्षैत्र मे अवैध कारोबारियों को बढावा देने एवं जाति विशेष के विरूद्ध टारगेट करने का आरोप लगाया।
पाटन सरपंच संघ अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश मीना खरायता सरपंच बद्रीलाल ने बताया कि थाना क्षैत्र मे लम्बे समय से जमे एस एच ओ द्धारा थाने में पीडितों की सुनवाई नहीं की जाती है। इस बात की शिकायत करने के बाद भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स पंचायतो में होने वाले विवादो में भी दोनों पक्षो के साथ न्याय नहीं दिया जा रहा।
क्षेत्र मे कई बडी चोरियों का भी खुलासा आज तक नहीं हो पाया। अवैध बजरी खनन माफियाओं की मिलीभगत से क्षेत्र के गरीबो को जमकर लूटा जा रहा है। मादक पदार्थों मसलन गांजा, शराब आदि को खुलेआम बेचने वालो के हौसले बुलंद है। गांवो में रात्रि गश्त न होने से असामाजिक तत्व बेखौफ हो रहे हैं। मेघा हाईवे पर चलने वाले राहगीरो से जमकर चोथ वसूली की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों द्धारा किसी विवाद व अप्रिय घटना पर सूचित करने पर पुलिस बल भेजने के लिए उच्च अधिकारियो के आदेश का हवाला देकर पल्ला झाड देते हैं। जिसको लेकर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में नाराजगी छाई हुई है।
थानाधिकारी को हटाने की मांग करने वालों में हाटा सरपंच सुनील मीना घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी मीना, देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, नोताडा सरपंच रामदेव पहाडिया, माखीदा सरपंच रमेश चन्द पालीवाल आजंदा सरपंच अनीता मीना बसवाडा सरपंच गिरिराज मीना, पापडी सरपंच विमला मीना, रेबारपुरा सरपंच प्रदीप कोहरिया, कांग्रेस नेता अशोक मीना बूंदा मीना समाज अध्यक्ष नरेन्द्र बहडावली आदि शामिल हैं।