@ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (23 मार्च 2022) । अभिभाषक परिषद बूंदी के सभागार में कार्यकारिणी की मीटिंग आहूत की गई।
बैठक में अभिभाषक परिषद के 50 से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र पर विचार विमर्श कर कार्यकारिणी ने खेल सप्ताह मनाने का निर्णय लिया। खेल सप्ताह का शुभारंभ 25 मार्च को होगा। प्रतियोगितााएं 26 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगी। जिसमें कैरम, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन व ब्रिज का आयोजन होगा।
खेल सप्ताह के संचालन हेतु वहीद अहमद शेख को संयोजक बनाया गया तथा कैरम प्रभारी हैदर अली क्रिकेट प्रभारी नफीस रहमान ब्रिज में सोहन लाल जैन एवं शतरंज में अनुराग शर्मा बैडमिंटन में शिव तोषनीवाल पंकज दाधीच को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी शिवराज नागर अनुराग शर्मा अंचल राठौर को बनाया गया।
बैठक में अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा उपाध्यक्ष पदम कासलीवाल सचिव प्रदीप कुमार शर्मा सचिव सह सचिव आदित्य भंडारी कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन मेघवाल शिवराज नगर धनराज प्रजापत रानू खंडेलवाल मोहसिन खान मौजूद रहे।