Breaking News

कांग्रेस पर बरसे भाजपा नेता, महिलाओं के आत्म सम्मान को चुनौती न दें सरकार

@शिवकुमार शर्मा

कोटा(22 मार्च 2022) । आज होने वाले विशाल चंडी मार्च से घबराई सरकार व मंत्री ने चंडी मार्च को विफल करने के इरादे से शहर में धारा 144 लागू करवा दी है। भाजपा नेता प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि सरकार व प्रशासन को नारी शक्ति के आगे घुटने टेकने पड़ेंगे क्योंकि जब नारी अपने आत्मसम्मान के लिए सड़कों पर उतरेगी तो प्रशासन की धारा 144 का कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि ये सरकार का कायरतापूर्ण कृत्य है। एक तरफ तो सरकार के मंत्री गृह विभाग की चर्चा पर महिलाओंं के साथ हो रहे बलात्कार को मर्दानगी कहें। विधानसभा में और दूसरी तरफ अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए महिलाऐं सड़कों पर आयें तो धारा —144 और पुलिस का भय दिखाकर रोकने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि प्रशासन की आड़ लेकर सरकार कब तक अपना काला मुह छिपायेगी।

गूंजल ने कहा कि एक और जहां पूरे प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से हटा लिया गया है व सभी तरह के आयोजनों पर से प्रतिबंध भी पूर्ण रूप से हटा दिया गया है तो फिर आज अचानक शहर में धारा 144 की कौनसी आवश्यकता आ पड़ी।

गुंजल ने कहा कि पूर्व में भी 9 सितंबर को किशोर सागर तालाब से कलेक्ट्री तक की रैली को व 29 अक्टूबर को छप्पन भोग से नगर निगम तक की रैली को विफल बनाने का प्रयास प्रशासन व सरकार इसी तरह कर चुकी है। परंतु दोनों ही रैलियों में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है जो सरकार व प्रशासन के झूठे मुकदमों से डरने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि पहले तो मंत्री धारीवाल ने विधानसभा में नारी शक्ति का अपमान किया व अब नारी शक्ति के विरोध से भयभीत होकर नारी शक्ति की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है जो किसी भी सूरत में सफल नहीं होगी। आज प्रदर्शन में हजारों महिलाएं चंडी के रूप में सड़कों पर उतरेगी व सरकार को सबक सिखाएंगी।
गुंजल ने कहा कि प्रदर्शन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं उन्होंने मातृशक्ति से आव्हान किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-