बस चालक व परिचालक को निलंबित करने पर ही आक्रोशित लोगों ने धरना स्थल से शव उठाया
@शिवकुमार शर्मा
हिंडोली (बूंदी)(19 मार्च 2022) । यहाँ रोडवेज बस चालक व परिचालक की लापरवाही से गुरुवार रात्रि को दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी । हादसा उस वक्त हुआ जब बस में सवार युवक रोडवेज से नीचे उतर रहा था, उस वक्त संतुलन बिगड़ने से वह बस की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी व चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मांगे नही माने जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों व परिजनों की मांग पर करीब 8 घंटे चली प्रशासनिक अधिकारियो समझाईश से बनी सहमति के बाद शव उठाया गया। वहीं रोड़वेज के चालक परिचालक को निलंबित कर अजमेर मुख्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिये है।
मौके पर मौजूद एसडीएम मुकेश कुमार चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह, डीएसपी सज्जन सिंह राठौड, थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा, रोडवेज के एटीआई राहुल शर्मा आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे रहे।
थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि मृतक अभिषेक पुत्र राजकुमार उपरला पाड़ा ग्राम उमर थाना हिंडोली की दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना पेच की बावड़ी के पास की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था।
बाद में शुक्रवार को सुबह उमर ग्रामवासी हिंडोली चिकित्सालय में एकत्रित हो गए और चालक परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करने, मृतक के परिजनो को 15 लाख की आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी देने की मांग करने लगे। विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया।
करीब 8 घंटे चले प्रदर्शन के बाद 6 लाख का मुआवजा देने के प्रस्ताव तैयार कर भेजने, चालक व परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर बनी सहमति के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने शव लिया। उधर रोडवेज के चालक मोहनलाल मेहरा, परिचालक ओमप्रकाश सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। आदेश में बताया कि निलंबन काल के दौरान अजमेर मुख्यालय पर उपस्थिति देनी होगी।