मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंच कर राहत कार्य का निरीक्षण किया
कोटा(19 मार्च 2022) । राजस्थान के कोटा में धुलंडी के दिन चंबल की नहरों में चार अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों के डूबने की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। गोताखोरों की टीम ने अब तक 5 लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं। शहर के तीन थाना इलाकों में हुई 4 घटनाओं में 5 लोग लोग डूबे हैं। निगम और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर अब तक 5 युवकों के शव बाहर निकाल लिए हैं।
शनिवार दोपहर तक 5 युवकों के शव निकाले गए थे। इससे पहले शुक्रवार रात तक तलाशी अभियान जारी था। जो अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया था। अल सुबह फिर निगम गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू अभियान के दोरान टीम ने एक-एक कर शव नहर से बाहर निकाले। मौके पर कलेक्टर,एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा।
उद्योग नगर थाना इलाके की कंसुआ नहर से देर शाम को एक युवक का शव निकाला गया जिसकी पहचान साबिर पुत्र साजिद के रूप में हुई है। जबकि कुन्हाड़ी इलाके में गोताखोरों की टीम ने महावीर नगर निवासी दीपक बैरवा (20) महावीर नगर निवासी धीरज वर्मा (21) व एक अन्य युवक के शव को बाहर निकाल लिया है। जबकि राहुल को लोगो ने सकुशल बचा लिया है।
वही किशोरपुरा थाना इलाके के श्मशान घाट के पास चंबल नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसको भी निगम की गोताखोर टीमों द्वारा बाहर निकालकर किशोरपूरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। किशोरपुरा थाना पुलिस द्वारा शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
कोटा नहर में एक युवक तनवीर मीणा उर्फ बंटी (24) पुत्र दयाराम मीणा टोंक जिले के देवली उपखंड के सांवतगढ़ निवासी की चंबल बाई नहर में नहाने गया था जिसकी डूबने से मौत हुई है जो कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलने पर देर रात्रि को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिले और अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर अवगत कराया।