@शिवकुमार शर्मा
कोटा। एयरपोर्ट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ दीवार पर चढ़ गया। गनीमत रही रात के वक्त ट्रैफिक नहीं होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ बजे के आसपास की है। ट्रक में चीनी के कट्टे भरे हुए थे। ट्रक मंदसौर की तरफ से आ रहा था। सम्भवतयः ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण हादसा हुआ। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। ट्रक में ड्राइवर व खलासी मौजूद थे। ट्रक को सड़क से हटाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जारी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal