@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 मार्च, 2022)
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मान ने पंजाबी भाषा में सीएम पद की शपथ ली. शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में आयोजित भव्य समारोह में राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई।
भगत सिंह के गांव को बसंती रंग में रंग दिया गया, और वहां पहुंचे अधिकतर लोग भी बसंती पगड़ी और बसंती रंग के ही दुपट्टे पहने हुए थे। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे।
भगवंत मान ने कहा, ‘आपके प्यार का कर्ज कई जन्म तक नहीं उतार पाऊंगा। जिन्होंने वोट नहीं दिया हम उसके भी सीएम हैं, यह उनकी भी सरकार है। ये लोकतंत्र है। हम आज से ही काम शुरू कर देंगे, पहले ही 70 साल की देर हो चुकी है। उन्होंने पंजाब के लोगों से होली आराम से खेलने की भी अपील की और कहा कि, किसी से लड़ना नहीं। ‘