विद्यालय पूर्व शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए जिले का नवाचार
@शिव कुमार शर्मा
. बून्दी( 14 मार्च 2022) । बूंदी जिले में अब सरकारी प्री स्कूल व्यवस्था भी होगी रोचक और आनंददायी। आंगनवाड़ी में ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चे भी खेल सकेंगे रंग-बिरंगे मनभावन खिलौनों से और खेल-खेल में सीख सकेंगे।
प्री स्कूल व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए यह पहल जिला कलेक्टर रेणु जयपाल के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई है। इस नवाचार से आंगनबाड़ी में इन खिलौनों से बच्चों का ठहराव भी होगा और वे मन लगाकर सीख सकेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रारंभ में 600 विद्यालयों में स्थित आंगनवाडी केंद्रों को तारे जमीन पर अभियान के अंतर्गत निखारा जाएगा।
आज संस्कृति संस्था की जूनियर विंग द्वारा अभियान के अंतर्गत खिलौने जिला कलेक्टर को सौंपे गए। कलेक्टर ने संस्था के सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया और कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने बताया 10 विद्यालयों की आंगनबाड़ियों को भामाशाहों के सहयोग से खिलौने मिल चुके हैं। संस्कृति संस्था द्वारा दी गई सामग्री अंथड़ा और दौलाडा विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
संस्कृति संस्था की अध्यक्ष शालिनी विजय ने बताया कि दो आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने और शिक्षण संबंधी वस्तु दी गई है।संबंधित आंगनवाड़ी में दीवार चित्रण भी कराया जाएगा। कार्टून इत्यादि रंग-बिरंगे चित्र बनवाए जाएंगे।
संस्था की मनजीत कौर मयूरी, मयंक शर्मा, माधवी, शालिनी सक्सेना, सरोज गुर्जर, राधिका मूंदड़ा, खुशबू कोठारी, शुची माहेश्वरी मौजूद रही।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर, रा.उ.मा.वि. बून्दी, रा.उ.मा.वि. बरूंधन, भैरूपुरा ओझा, रा.उ.मा.वि. गोठडा, रा.उ.मा.वि. डाबी, रा.उ.मा.वि. गुडली, रा.उ.मा.वि. खीण्या, रा.उ.मा.वि. साथेली एवं रा.उ.मा.वि. कोटखेड़ा में खिलौने उपलब्ध कराए जा चुके हैं।