@भोपाल (14 मार्च 2022)
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को शराबबंदी अभियान की शुरुआत करते हुए एक शराब दुकान पर पत्थर फेंककर शराब की बोतलें तोड़ने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह सारा हंगामा मध्य प्रदेश सरकार की नई एक्साइज नीति के विरोध में हुआ। उमा भारती ने कैमरे की मौजूदगी में यह सब किया है। उमा भारती प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही हैं और वह ऐलान कर चुकी थीं कि वो शराब दुकानों के बाहर प्रदर्शन करेंगी। पिछले साल ही उन्होंने कहा था कि 15 जनवरी तक राज्य में शराब बंदी लागू होगी या फिर ‘लाठी लेकर सड़कों पर उतरेंगी।’ लेकिन, उनकी डेडलाइन खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति घोषित करके राज्य में शराब सस्ती कर दी थी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal