@ शिवकुमार शर्मा
कोटा(13 मार्च 2022) । डीएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रामगंजमंडी क्षेत्र से 7 संदिग्ध युवकों के पास से 2 लाख कीमत के 16 स्मार्ट फोन बरामद किए है। चोरी के स्मार्ट फोन बेचने की सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के पास मोबाइल खरीद के बिल नहीं मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों से फोन की खरीद फरोख्त के बारें में पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि डीएसटी को मुखबिर के जरिए चोरी के मोबाइल बेचने के गिरोह की सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने दिलीप बागरी (22), महेंद्र (22), रणजीत बागरी (22), विक्रम बागरी (20), भरत बागरी (22), शोभाराम बागरी (26) व मुकेश बागरी (21) को पकड़ा। इनके पास से 15 से 20 हजार की कीमत वाले 16 स्मार्ट फोन बरामद हुए। आरोपी मोबाइल खरीद के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं दे सकें। इस कारण 2 लाख कीमत के स्मार्ट फोन को जब्त किया है। फिलहाल बरामद मोबाइल के बारे में छानबीन की जा रही है।