Breaking News

चोरी के 16 स्मार्ट फोन सहित 7 को दबोचा

@ शिवकुमार शर्मा

कोटा(13 मार्च 2022) । डीएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रामगंजमंडी क्षेत्र से 7 संदिग्ध युवकों के पास से 2 लाख कीमत के 16 स्मार्ट फोन बरामद किए है। चोरी के स्मार्ट फोन बेचने की सूचना पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के पास मोबाइल खरीद के बिल नहीं मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों से फोन की खरीद फरोख्त के बारें में पूछताछ कर रही है।

ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि डीएसटी को मुखबिर के जरिए चोरी के मोबाइल बेचने के गिरोह की सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने दिलीप बागरी (22), महेंद्र (22), रणजीत बागरी (22), विक्रम बागरी (20), भरत बागरी (22), शोभाराम बागरी (26) व मुकेश बागरी (21) को पकड़ा। इनके पास से 15 से 20 हजार की कीमत वाले 16 स्मार्ट फोन बरामद हुए। आरोपी मोबाइल खरीद के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं दे सकें। इस कारण 2 लाख कीमत के स्मार्ट फोन को जब्त किया है। फिलहाल बरामद मोबाइल के बारे में छानबीन की जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 छोटे राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में गोवा के बाद दूसरा स्थान, उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण :सीएम धामी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 मई 2025) देहरादून। उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-