Breaking News

निस्वार्थ सेवा व परोपकार की भावना स्काउटिंग का मुख्य ध्येय :मीणा

@शिवकुमार शर्मा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देइ के तत्वावधान में रा. उ. मा. वि. पिपल्या में आयोजित शिविर में प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनवा हुकम चंद मीणा ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भावना, परोपकार की भावना के माध्यम से स्काउट गाइड समाज में अपना कर्तव्य पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी ने नियम, प्रतिज्ञा के द्वारा व्यावहारिक रूप से स्काउटिंग कौशल को बढ़ाने की बात कही।

सर्किल ऑर्गेनाइजर स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान सहित राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड की ओर स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रेरित किया। समारोह में पिपल्या सरपंच दिनेश जैन, सहायक कमिश्नर अनिल गोयल, महेश कुमार मीणा, शिवराज कहार, रामप्रसाद मीना अनुराधा वर्मा, विनोद कुमार, सियाराम साहू ने शिविर जीवन को अनुशासित बताया। नैनवा सह सचिव नगेंद्र कुमार सनाढ्य, स्थानीय संघ सचिव मेघराज शर्मा सह. सचिव नीरज शर्मा ट्रेनिंग काउंसलर देवेंद्र सिंह, भेरू सिंह सहयोगी राजकिरण, रामकेश युवराज, लोकेश, खुशीराम, बृजमोहन , रमेश मीना ने स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर शिविर में सहभागिता करने पर बधाई दी।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-