@ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (07 मार्च 2022) | राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना कराकर बुन्दी के गोवंशों हेतु संरक्षित कायन हाउस भूमि एवं बुन्दी सभापति के पति भगवान नुवाल के अवैध कब्जे से गौशाला भूमि को मुक्त कराने को लेकर गोपाल गौ सेवा संस्थान का धरना 15 वें दिन भी निरंतर जारी रहा।
आज संतों व गौ सेवकों ने बुन्दी विधायक अशोक डोगरा द्वारा धरना स्थल पर आकर संस्थान की मांगों व समस्या के निवारण को लेकर अब तक कुछ न पूछने पर उनका पुतला फूंका। इस दौरान गौ सेवकों ने “अशोक डोगरा शर्म करो, अशोक डोगरा हाय-हाय, गौमाता पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाकर भारी आक्रोश प्रकट किया।
संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा ने बताया कि बूंदी विधायक अशोक डोगरा द्वारा 15 दिन से संचालित हमारे धरने पर आकर हमारी वाजिब मांगों के संबंध में आज तक कुछ नहीं पूछा। और न ही मध्यस्थता कर उक्त मसलों का हल कराने का प्रयास किया जो बूंदी विधायक होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी है, इस कारण गौसेवक उनके व्यवहार से नाराज व आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान बूंदी पशु चिकित्सालय में काफी समय से बीमार, बेसहारा गौवशों कि सेवा, सार सम्हाल करता चला आ रहा है तथा गौचर भुमि मुक्त कराने और नगरपरिषद् कायन हाउस निर्माण को लेकर प्रयासरत रहता हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन उक्त भूमि को भूमाफिया के अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करा देता ,तब तक धरना उग्र रूप से जारी रहेगा।
इस दौरान संत रामलखनदास, संत रामदास,संत बनवारी दास, संत मोहन दास , गो सेवक गोपाल माहेश्वरी ,लोकतंत्र गुर्जर, पूर्व विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष नन्दसिंह सोलंकी , पूर्व विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, पुरुषोत्तम श्रृंगी, रामबाबू श्रृंगी, राव राजपूत समाज अध्यक्ष भंवर सिंह, भवानी शंकर , बलराज यादव, ओम मेघवाल, रमेशसैनी , कन्हैयालाल , मधुसुधन यादव, गोपाल गुर्जर, गिर्राज गुर्जर मोजीराम गुर्जर ,विक्रम गुर्जर, प्रदीप मीणा आदि संतों सहित बड़ी संख्या में गौ सेवकों ने सहयोग किया।