नई दिल्ली। कई दिन से राजनीतिक नाटक का आज कर्नाटक में पटाक्षेप हो गया और इसके साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिर गयी।
आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग हुई और एचडी कुमारस्वामी सरकार गिर गई। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित करने में असफल रहे। पक्ष में 99 वोट पड़े और विरोध में 105 वोट डाले गए।
इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं वोटिंग के लिए तैयार हूं।कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद भी छोड़ने को तैयार हूँ। अब भाजपा के येदियुरप्पा सरकार बना सकते हैं। भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार का खुद ही पर्दाफाश हो गया और साथ ही पूछा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक कहा हैं? 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal