लोकसभा अध्यक्ष के रवैये से धरने पर बैठे गौसेवकों में आक्रोश,

उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करवाने के लिए संतो व गौ सेवकों का 11 वे दिन भी धरना जारी

@ शिवकुमार शर्मा

बूंदी( 3 मार्च2022) । गोपाल गो सेवा संस्थान का संतों व गौ सेवकों द्वारा 11 वें दिन भी धरना जारी रहा। उधर आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का बूंदी दौरे पर आये थे। इस दौरान जब स्पीकर ओम बिरला बूंदी कलेक्ट्रेट के बाहर निकले वहां गौ सेवक आशा और विश्वास के साथ ज्ञापन और मालाएं लेकर स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। लेकिन स्पीकर वहाँ नहीं रूके जिससे संतों में गौ सेवकों में आक्रोश फैल गया और वहाँ मौजूद को  संतों व गौ सेवकों ने स्पीकर का उग्र नारेबाजी के साथ  विरोध किया।

लोकसभा अध्यक्ष के इस व्यवहार से संतों व गौ सेवकों में भारी रोष है। संत राम लखन दास ने बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला धरना स्थल के बाहर से निकल गए पर गौ सेवकों को नजरअंदाज किया। उनका कहना है कि  गौ सेवक  जायज मांग पर धरना दे रहे हैं लेकिन उनकच बात सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है।  इसका खामियाजा आगामी समय में राजनीतिक पार्टियों को भुगतना होगा। जो पार्टियां गौ सेवा और हिंदुत्व की बात करती है वही जनप्रतिनिधि गौ सेवा की भूमि से अतिक्रमण हटाने में असमर्थ है।

Check Also

इक धुंध से आना है ,इक धुंध में जाना है@राकेश अचल

🔊 Listen to this महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे देश …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-