Breaking News

महाशिवरात्रि पर आयोजित हुयी भजन संध्या

@रामशंकर भारती

कोंच / झाँसी । महाशिवरात्रि पर ” रामलीला व्यास गंधर्व गंगादीन मास्टर – सरयू भारती स्मृति संस्थान ” द्वारा भजन संध्या का आयोजन सुरीलों के गाँव कला नगरी क्योलारी में संस्थान के अध्यक्ष डा. रामशंकर भारती के संयोजन में किया गया। मंजूलता संकीर्तन पार्टी जालौन एवं झाँसी के कलाकारों ने सुरीले श्रोताओं को अपनी सुंदर भक्तिमय प्रस्तुतिओं से देर रात्रि तक बाँधे रखने में सफलता प्राप्त की।

कार्यक्रम का शुभारंभ राग देश व तीन ताल में निबद्ध ” गणपति विघ्न दूर कर दे ” भड़ारी (जालौन ) के शास्त्रीय गायक संतराम मास्टर की गणेश वंदना से हुआ। ढोलक पर उत्तर प्रदेश के जानेमाने ढोलक वादक उस्ताद नाथूराम वर्मा तालोड़ (झाँसी ) नक्कारे पर प्रमोद कुमार सिकरी ( चिरगाँव ) , बाँसुरी पर प्रसिद्ध संगीताचार्य – साहित्याचार्य भगवान सिंह राही एवं हरमोनियम पर संगीत गुरु रामरूप वर्मा ने संगत की। इसके बाद मंच संभाला उत्तर भारत की प्रख्यात गायिका मंजूलता वर्मा ने। मंजूलता वर्मा ने अपने मधुर आवाज में अनेक सरस गीतों – भजनों की प्रस्तुति देते हुए सुरीलों के गाँव क्योलारी के संगीत – प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं गाँव के कथावाचक व प्रख्यात गायक अत्रि तिवारी की सधी हुई गायकी ने माहौल को और भी संगीतमय बना दिया। क्योलारी गाँव के ही बेहद सुरीले गायक मुहम्मद रफी ( दद्दू ) ने तमाम गीतों – ग़ज़लों की बेहतरीन अदायगी। संगीताचार्य भगवान सिंह राही जी ने अपने अनोखे शास्त्रीय अंदाज में गायन प्रस्तुत किया।

देर रात्रि तक चले इस अद्भुत संगीत समारोह का सफल संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जाटव समाज के जिलाध्यक्ष डा.असेन्द्र राव ने बड़े ही संगीताना अंदाज में किया। इस मौके पर उस्ताद बैजनाथ भारती , रामचरण कलाकार , पूर्व प्रधान रामदास जाटव , रवि वर्मा , रामनरेश टिंकू , पंचम मामा , जितेंद्र कुशवाहा , अंजनी बादल , अजय जाटव , जगराम जी सलैया वाले , श्याम बाबू जाटव , कन्हैया लाल , किसपाल परिहार , मुन्नी लाल , वृंदावन पाँचाल , ज्ञान सिंह तीतरा सहित गाँव के अनेक संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समारोह के आयोजक संजय भारती ने सभी कलाकारों व उपस्थित समाज के प्रति आभार जताया।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-