श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट रामनगर में नाग पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सुबह से ही नाग पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।इस अवसर पर लगभग 60 से भी अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जिनकी कुंडली में कालसर्प योग था उसके निवारण हेतु पूजन, नाग- नागिन विसर्जन एवं हवन कराया गया। जिसमें भुवन चंद तिवारी, दिनेश मंगाई के निर्देशन में हरिद्वार ऋषिकेश से आए विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न किया गया।
मंदिर के महंत राजीव अग्रवाल के अनुसार उक्त पूजा आज के समय बहुत महंगी हो गई है, जो मंदिर में निशुल्क करायी गयी। महन्त राजीव अग्रवाल के अनुसार उक्त पूजा शुक्ल पक्ष की नाग पंचमी में 5 अगस्त को भी संपन्न कराई जाएगी।
इस अवसर पर आचार्य केशव बलियानी, आचार्य हेमचंद्र जोशी, आचार्य महेश भट्ट, के साथ अशोक कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार, शंकर राजपूत, राकेश चंद्र अग्रवाल, सुरेश राजपूत, शक्ति सिंह, मनोज आर्य, विवेक सचदेवा, राकेश मित्तल, प्रशांत प्रजापति, अजय रौहैला, देवेश ठाकुर, नरेंद्र मोहन बिष्ट, जसपाल रावत, शुभम रावत, सरीता अग्रवाल, गीता रावत, पूजा रावत, मेहरबान कौर, रोशनी देवी, नीरू मेहरोत्रा, मिली मेहरोत्रा आदि दर्जनों भक्त शामिल हुए।
Check Also
पहलगाम हमला: राजनीति नहीं अब रणनीति तय करने की आवश्यकता
🔊 Listen to this @संदीप सृजन पहलगाम की बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम …