Breaking News

346 ग्राम गांजे समेत एक गिरफ्तार,नशे के कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर

मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है

@शिवकुमार शर्मा

कापरेन । थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने गढ़ के सामने मण्डावरा रोङ रोटेदा से मुल्जिम मुकेश कुमार के कब्जे से  346 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। जब्त करने में सफलता अर्जित की है ।

पुलिस के मुताबिक थाना कापरेन हरलाल मीणा उप.नि. थानाधिकारी के साथ गश्त पर थे इसी बीच चैकिंग के दौरान ग्राम रोटेदा मे गढ के सामने मण्डावरा रोङ के पास से एक व्यक्ति मुकेश कुमार केवट पुत्र रामनिवास ( 40 वर्ष) संदिग्ध दिखाई दिया और उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 346 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज किया।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरलाल मीणा उप.नि. थानाधिकारी, बनवारी लाल कांस्टेबल , महेन्द्र कांस्टेबल ,पुष्पेन्द्र सिंह चालक कांस्टेबल आदि शामिल थे।

बता दें कि कापरेन में पुलिस अधीक्षक जय यादव के द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए सीएम धामी ने

🔊 Listen to this गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश से मची खलबली @शब्द दूत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-