@शब्द दूत ब्यूरो (17 फरवरी 2022)
इस ह्रदय विदारक हादसे से पूरे गाँव में शोक का माहौल है।
कुशीनगर के नौरंगिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में 9 बच्चियों समेत 13 महिलाओं की मौत हो गई। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया।
शादी से पहले हल्दी से जुड़ी एक एक रस्म मटकोड़वा के लिए औरतें व लड़कियां घर के पास के कुएं पर पहुंची थीं। रात करीब 9 बजे मटकोड़वा के लिए कुआं पूजन की रस्म के लिए सभी गीत गा रही थीं और हंसी-मजाक चल रहा था। जिस कुएं पर रस्म हो रही थी। कुआं पानी से भरा हुआ था. महिलाओ और बच्चों की भीड़ अधिक थी। रस्म को देखने के लिए महिलाएं कुएं की मुंडेर और कुएं पर बने चबूतरे पर पर बैठीं थीं. जानकारी के मुताबिक कुएं का चबूतरा कमजोर था और टूटकर कुएं में गिर गया और हादसा हुआ।आसपास के लोगों का कहना है कि महिलाओं और बच्चों को कुएं के स्लैब पर चढ़ने के लिए मना भी किया जा रहा था, लेकिन कोई माना नही।
अंधेरा होने की वजह से वहाँ लोगों ने ने मोबाइल और गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी में कुंयें में डूबी महिलाओं और बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर देर रात गोताखोर ने कुंये में खोज की।
सभी घायलों को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी की मौत की डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में मारी गई बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है। हादसे के बाद 15-20 मिनट तक तो सिर्फ चीखें थीं। सब डर गए थे। जब ग्रामीण आए तो फिर रेस्क्यू शुरू हुआ। अंधेरा न होता तो शायद इतनी मौतें नहीं होती। पीएम मोदी ने भी कुशीनगर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसा हृदयविदारक है। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है। वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजन को 4 लाख रु. के मुआवजे का ऐलान किया है।